Jabalpur News: उपराष्ट्रपति का डुमना विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत
Jabalpur News: Vice President received a grand welcome at Dumna airport
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। नरसिंहपुर में आयोजित कृषि उद्योग समागम के शुभारंभ में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज सपत्नीक भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 10.59 बजे डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, संतोष बरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, डीआई जी अतुल सिंह, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्यक्ष,रेलवे के जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ डुमना एअरपोर्ट पर कुछ देर रुकने बाद सुबह 11.19 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए।